राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ी के प्रधानाचार्य सुमन जैन द्वारा सभी बालक-बालिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत कर संबलन प्रदान किया गया |
विद्यालय के समावेशित शिक्षा प्रभारी गोपाल कृष्ण त्रिपाठी एवं लखन शर्मा द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी |
मोती फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास छाजेड ने बताया की फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में फिजियोथैरेपी, साईको थैरेपी एवं स्पीच थैरेपी के लिए थेरेपिस्ट ने अपनी सेवाएं दी जिसमे बालक-बालिकाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार थैरेपिस्ट द्वारा एसेसमेंट करते हुए थैरेपी परामर्श दिया गया | फिजियोथेरेपिस्ट डॉ दीपिका तंवर ने बताया की बालक – बालिकाओं को एवं अभिभावकों को थैरेपी परामर्श दिया गया जिसमे दिनचर्या, खान-पान एवं विभिन्न प्रकार के दैनिक किये जाने वाले व्यायाम बताये गए जिससे ये विशेष बालक – बालिकाएं अपनी दैनिक जीवनचर्या को अच्छे से बना सकें |
समग्र शिक्षा अभियान के अनुसार इन बालक-बालिकाओं एवं अभिभावकों को थैरेपी के साथ घर पर की जा सकने वाली थैरेपी के बारे में परामर्श दिया जा रहा है, जिससे की घर पर इसे दोहराया जा सके साथ ही इस कार्यक्रम का पुनः फॉलोअप शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिससे इन सभी बालक-बालिकाओं को लाभ मिल सकेगा |