जयपुर, 20 जुलाई। राज्य आयुक्त, विशेष योग्यजन श्री उमा शंकर शर्मा (अधिवक्ता), की अध्यक्षता में विशेष योग्यजनों को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में संचालित योजनाओं में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में मंगलवार को यहां बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में श्री शर्मा द्वारा विशेष योग्यजनों के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधीन ग्राम स्तर एवं पंचायत स्तर पर स्थित राजकीय भवनों में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत वातावरण सुगम्य, बाधारहित और सुलभ आवागमन की सुविधा जैसे रैम्प, व्हील चैयर, हैल्पलाइन आदि उपलब्ध करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आवेदन के संबंध में विशेष योग्यजनों को जानकारी उपलब्ध कराने, वरीयता सूची में 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलवाने के लिए प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण में गत 5 वर्षों में उपलब्ध कराये गये आवासों की जानकारी देने तथा भवन निर्माण कार्य में सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी तथा उपायुक्त, विशेष योग्यजन श्रीमती सावित्री शर्मा उपस्थित रही।