उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान ओंगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया को विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी बीटी कॉटन के निराश्रित बाल श्रमिकों को सराहनीय सेवा देने बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा, तहसीलदार झाड़ोल फूलाराम,नायब तहसीलदार रामसिंह व आदिवासी समाज के मौतबीर जनों की उपस्थिति में आदिवासी विकास रत्न सम्मान से नवाजा गया। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी विकास रथ का शुभारंभ एडीजे कुलदीप शर्मा ने हस्ताक्षर अभियान के बैनर तले हस्ताक्षर कर किया। उसके पश्चात एडीजे कुलदीप शर्मा ने विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ फीता काटकर किया। फिर डॉ.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। सम्मेलन में एडीजे शर्मा ने बताया कि जनजाति की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सन्तोष मेनारिया द्वारा सम्मेलन में दी गई। आदिवासी समाज द्वारा एडीजे कुलदीप शर्मा,संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया, तहसीलदार फूलाराम, नायब तहसीलदार रामसिंह व सन्तोष मेनारिया को आदिवासी परम्परागत पौशाक, तीरकमान भेंट किये गए। आदिवासी बालाओं व वरिष्ठजनों के जनजाति नृत्य को देख स्वयं एडीजे,संस्थान निदेशक पूर्बिया, तहसीलदार फूलाराम,नायब रामसिंह व संतोष मेनारिया भी अपने आपको रोक न पाए व उनके साथ नृत्य के लिए थिरके। संस्थान निदेशक पूर्बिया को आदिवासी समुदाय ने विशेष प्रेम के चलते आदिवासी पोषाक सुबह ही पहना दी। एडीजे कुलदीप शर्मा ने गरणवास के समीप खोखरा गुजरात बॉर्डर से पलायन करने वाले बाल श्रमिकों की जानकारी भी वहां के चौकी प्रभारी से लेकर बाल श्रमिकों के मिलने की सूचना तुरंत देने के निर्देश दिए।