फतहनगर। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत नगरपालिका फतेहनगर सनवाड़ परिसर में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पालिका स्थित वैस्ट टू वन्डर पार्क में भी अधिशाषी अधिकारी द्वारा पौधरोपण किया गया।
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने बताया कि पालिका कार्मिकों एवं नगर के लोगो के द्वारा पालिका कार्यालय में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का प्रसंग हमारी भूमि-हमारा भविष्य रखा गया।
कार्य. स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि पालिका कार्मिक ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में लगाये गये पौधों को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली। एवं सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करके कपड़े व कागज के थैलों का उपयोग करने की शपथ ली एवं होम कम्पोस्टिंग व घरेलू अनुपयोगी वस्तुओं को श्री-आर प्रक्रिया के तहत् उपयोगी बनाने की अपील की एवं सभी ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिये स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान पालिका अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली, हेमंत माहेश्वरी कनिष्ठ लेखाकार, हेमंत मालवीय वरिष्ठ प्रारूपकार, भगवतसिंह कार्य.स्वास्थ्य निरीक्षक, भगवती लाल कनिष्ठ लिपिक, स्वच्छ भारत मिशन एम आई एस इंजीनियर नेहा माहेश्वरी, इंद्रमल वैष्णव एवं अन्य पालिका कार्मिक मौजूद रहे।