
फतहनगर। मंगलवार को गुलाब ग्लोरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पृथ्वी संरक्षण दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक बालिकाओं द्वारा पृथ्वी के संरक्षण के बारे में पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक बालिकाओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण एवं बचाव के बारे में पोस्टर तैयार किए गए। विभिन्न स्लोगंस तैयार किए गए जिसका मुख्य उद्देश्य था जंगल है तो मंगल है,जल है तो कल है। इसी के साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए जिससे पक्षियों की उच्च तापमान से बचने एवं पानी पीने की व्यवस्था हो सके। इसके साथ ही विद्यालय में वृक्षारोपण करते हुए पृथ्वी के संरक्षण की शपथ ली गई। कार्यक्रम में संस्था निदेशक अनिता अग्रवाल,पीआरओ राजेश गर्ग एवं दिया अग्रवाल द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया।
