उदयपुर 17 अप्रैल। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर मंगलवार 18 अप्रेल को एतिहासिक धरोहर एवं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने के लिए राजकीय संग्रहालय आहड़ उदयपुर में देशी-विदेशी पर्यटकों, आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
वृत अधीक्षक सोहनलाल चैधरी ने बताया कि इस अवसर पर राजकीय संग्रहालय आहड़ में 18 व 19 अप्रेल को 2 दिवसीय पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग उदयपुर द्वारा मेवाड़ क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं स्मारकों की मेवाड़-विरासत विषयक चित्र प्रर्दशनी का आयोजन होगा। साथ ही संग्रहालय भ्रमण हेतु आने वाले मेहमानों का स्वागत किया जाएगा।
उदयपुर