उदयपुर । विश्व संवाद केन्द्र, चित्तौड़ प्रान्त की साधारण सभा की बैठक सेक्टर 4 स्थित विश्व संवाद केन्द्र कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
साधारण सभा में केन्द्र की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ, जिसमें अध्यक्ष कमल प्रकाश रोहिल्ला, सचिव प्रवीण कोटिया, कोषाध्यक्ष विकास छाजेड़, उपाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार, सह सचिव नरेश यादव एवं कार्यकारिणी सदस्य पर डॉ सुभाष भार्गव एवं नरेंद्र सोनी निर्वाचित हुए।
साधारण सभा में केन्द्र के निवर्तमान अध्यक्ष चन्द्र शेखर चौबीसा, राजस्थान क्षेत्र के सह प्रचार प्रमुख मनोज कुमार, प्रान्त सह प्रचारक मुरलीधर, प्रान्त सह कार्यवाह दीपक शुक्ल एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी चुनाव अधिकारी रमेश शुक्ल ने दी।