फतहनगर। *विश्व हिन्दु परिषद* की बैठक फतहनगर स्थित *सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर* पर जिलामंत्री *रमेश सांगावत* की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई!!!
उन्होंने *संगठन* को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे युवाओं को जोडने के लिए बोला और आने वाले समय में *विश्व हिन्दु परिषद* का *अखंड भारत* का जो मूल संकल्प है उसको किस तरह से आगे बढाया जाये उसकी रचना विस्तार से समझाई!!
मौके पर फतहनगर नगर अध्यक्ष दीपक पालीवाल महेन्द्र कुमावत महेश मीणा पार्षद मुकेश खटीक सुरेश सोलंकी गजेन्द्र सिंह रावल लोकेश खटीक मनीष तम्बोली बनवारी तम्बोली फलीचडा से देवीलाल जी रवि साहु ईश्वर नाथ चौहान उपस्थित थे!!!
पधारे हुए सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद एवं आभार नगर अध्यक्ष दीपक पालीवाल ने दिया!!!