फतहनगर। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुसार 18-44 आयु वर्गो के लिए COVID VACCINATION 2 मई 2021 से शुरू किया जाएगा । इस हेतु-
1. लाभार्थी को COWIN पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर करना होगा और टीकाकरण स्थल एवं टीकाकरण दिवस का चयन करना होगा ।
2. इस प्रकार लाभार्थी स्वयं PRE APPOINTMENT ले कर कर APPOINTMENT SLIP ले कर टीकाकरण स्थल पर जा कर अपना वैक्सीनशन करवा सकता है ।
3. किसी भी प्रकार का ON SPOT REGISTRATION नही किया जाएगा ।
4. 18-44 आयु वर्गो का टीकाकरण वैक्सीन उपलब्धता के आधार पर चयनित स्वास्थ्य केंद्रों पर ही किया जाएगा । इस हेतु अभी किसी प्रकार के कैम्प के आयोजन के दिशा निर्देश प्राप्त नही हुए है ।