फतहनगर। 18 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुक्रवार को जिले भर में चला। वैक्सीनेशन में फतहनगर पूरे जिले में पांचवे स्थान पर एवं मावली में पहले स्थान पर रहा जबकि मावली ब्लाॅक उदयपुर जिले में दूसरे स्थान पर रहा। फतहनगर केंद्र पर सर्वाधिक 1050 युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया। मावली ब्लाक के सालेरा कला में भी 820 लोगों को वैक्सीन लगी।