फतहनगर। रेसला प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर मावली ब्लाॅक के व्याख्याताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं निदेशक के नाम का एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा।
इस ज्ञापन के जरिए व्याख्याताओं ने ओपीएस जारी रखने,शेष उप प्राचार्य का पदस्थापन शीघ्र करने,नव क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के नए पद सर्जित करने,वेतन कटौती को पुनः बहाल करने,द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता पद पर डीपीसी करने एवं शिक्षकों को विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखे जाने की मांगे की। ज्ञापन देने वालों में ब्लाॅक अध्यक्ष पुष्करलाल लोहार,महामंत्री राजेन्द्रसिंह झाला,सीबीईओ कार्यालय मावली से संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी, सोहनलाल बुनकर,विमल जोशी सहित दो दर्जन से अधिक व्याख्याता उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड