मावली। यहां के शनिधाम धाम पर भव्य अन्नकूट एवं छप्पन भोग महोत्सव का आज आयोजन होगा। आयोजन के तहत सायंकाल 7:00 बजे भजन संध्या होगी। 8:30 बजे महाआरती एवं इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा। शनि देव मित्र मंडल एवं भक्तजनों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर शनि मंदिर पर आकर्षक विद्युतसज्जा की गयी है।