फतहनगर। शनि जन्मोत्सव पर नगर के प्रसिद्ध शनि मंदिर पर साज सज्जा के साथ ही शनि प्रतिमा को सज्जित किया गया। शनिवार को दिन भर भक्तों का अवागमन होता रहा। शाम के समय कीर्तनकारों द्वारा भजन कीर्तन कर शनिदेव की आराधना की गयी। भजन मण्डली में स्थानीय लोक कलाकार श्रवणसिंह,बंशीलाल भाट, सुरेशचन्द्र शर्मा,नितेशपुरी गोस्वामी समेत अन्य लोग शामिल थे। पूजा अर्चना एवं कीर्तन के साथ ही शनिदेव की आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया।