फतहनगर। गुरूवार को शनि जयन्ती के अवसर पर नगर के शनि मंदिर पर विविध धार्मिक आयोजन परवान पर रहे वहीं दिनभर मंदिर में शनि भक्तों की चहल पहल रही।
शनि मंदिर पर विद्युत सज्जा के साथ ही शनिदेव का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। शनि चालीसा का भक्तों द्वारा पाठ किया गया। भक्तों का दिन भर तांता लगा रहा। लोग शनिदेव को चढ़ावा भी चढा कर नमन करते एवं प्रसाद पाते रहे। शनिदेव की कृपा पाने के लिए मंदिर में भक्तों ने कई प्रकार के उपायों के तहत निर्धारित चढ़ावा भी अर्पित किया। शाम को भजन मण्डली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय भजन गायकों ने शनिदेव से सम्बन्धित भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। शनि जयन्ती के अवसर पर नगर एवं आस पास के क्षेत्रों से कई लोग कपासन तहसील के शनि महाराज आली भी पहुंचे तथा दर्शन लाभ लिया।
फतहनगर - सनवाड