
फतहनगर। व्यवसायी शब्बीर हुसैन भाटी को जामा मस्जिद फतहनगर का सदर चुना गया। शुक्रवार को बाद नमाज सदर शरीफ मोहम्मद शेख द्वारा स्वयं इस्तीफा दिया गया जिसे समाज के मोतबीर लोगों द्वारा स्वीकार कर शरीफ मोहम्मद शेख को साफा पहनाकर विदाई दी गई। इसके बाद मोतबीरों की मौजूदगी में शब्बीर हुसैन भाटी को सदर चुना गया। सदर चुने जाने के बाद भाटी का साफा एवं माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी, गुलाम रसूल शेख, सलीम मंसूरी, आबिद हुसैन,बाबू भाई भाटी, आजाद मोहम्मद मंसूरी, अब्दुल रहमान शेख,अहमद नूर, फारूक भाई मंसूरी, सद्दाम पठान, हैदर पठान, फिरोज रंगरेज समेत अन्य समाजजन उपस्थित थे।