तालियों की ताल-डांडियों की खनकार-सुरो संगीत से मिलाये कदम-ताल
अग्रवाल समाज द्वारा भव्य गरबा और डांडिया महारास का आयोजन
नये परिवेष में अग्र परिचय सम्मेलन का रूप भी लेंगे ये आयोजन
उदयपुर। अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के बैनर तले सम्पूर्ण अग्रवाल समाज उदयपुर की पांचों पंचायत की अग्र गरबा महारास का भव्य आयोजन शरद पूर्णिमा के पावन महापर्व पर अग्रवाल भवन में पूरे जोष उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। महिला समिति द्वारा आयोज्य इस उत्सव की मुख्य संयोजक रमा मित्तल एवं नीतू गुप्ता थी। इनके एवं पांचों समाज की निर्णायक महिला अध्यक्ष एवं महासचिव के प्रयासों से इस ऐतिहासिक महाडाडियां रास में सम्पूर्ण अग्रवाल समाज के सैंकड़ों बाल-अबाल, तरूण युवक-युवतियों ने रंग बिरंगे परिधान, चान्ही-चोलिया, लहरीया, चुन्दड-धोती-कुर्ता जैसे एक से बढ़कर एक आकर्षक मनमोहक ड्रेस-वस्त्र पहन कर सर्वश्रेष्ठ वेषभूषा प्रतियोगिता हेतु इन पदाधिकारियों को ही नहीं सम्पूर्ण समाज को आकर्षित किया। इस बेस्ट ड्रेस परिधान के लिये पांचों समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल बाल मुकुन्द पिति, रामचन्द्र अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, ओमप्रकाष अग्रवाल ने सभी प्रतियोगिओं का मान-सम्मान एवं अनेक पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
समाज के प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि आज के समारोह हेतु अग्रवाल भवन में अग्र समाज कुल अधिष्ठाता भगवान अग्रसेन महाराजा कुलदेवी आद्य लक्ष्मी एवं मां अम्बे दुर्गा मां के भव्य दरबार सजाया गया भव्य श्रृंगार के साथ उन्हें धूप द्वीप में नैवेध माल्यार्पण महाप्रसाद अर्पण किया गया। इनकी आरती स्तुति पांचों समाज महिला अध्यक्ष रष्मि गोयल, रमा मित्तल, अंजना अग्रवाल, हेमलता टेग्या, अनिता भण्डारी, महासचिव रेखा अग्रवाल, संतोष पित्ती, अंजली गुप्ता, अनिता जैन, नीतू गुप्ता के द्वारा सामूहिक रूप से गायन कर की गयी। वहीं आरती रस्म सभी अध्यक्ष, महासचिव, सभी समिति अध्यक्ष मुख्य जयन्ती संयोजक संजय अग्रवाल, उपमुख्य संयोजक दिनेष बंसल के कर कमलों से सम्पन्न हुयी। आरती के साथ ही हाई वाल्टेज साउण्ड सिस्टम पर देषी-विदेषी संगीत एवं सुरों के मेवाड़ी-मारवाड़ी गुजराती-कच्छी फिल्मी -गैर फिल्मी लोकप्रिय सुपर हिट गानों की सुमधुर लेकिन तेजध्वी के साथ सभी वर्ग की उम्र के अग्र समाज जनों ने बेस्ट डांसर प्रतियोगिता में विजयी होने की तम्मना-लालसा-उटकंठा में गरबा नृत्य में नाचते-गाते-झूमते-लहररातें-बलखाते एक से बढ़कर एक शानदार स्टेªप्स-कदम ताल का प्रदर्षन कर न केवल वाहवाही लूटी अनेक पुरूस्कार भी अपने नाम किये। ड्रेसअप तथा बेस्ट स्टेप्स हेतु चार श्रेणी बेस्ट चाईल्ड बेस्ट मेल, बेस्ट फीमेल तथा बेस्ट कपल बलाई प्रदान किया गया।
बेस्ट चाइल्ड दर्शी बंसल, बेस्ट मेल श्री सुरेश जी मेड़तिया, बेस्ट फीमेल श्रीमती निधि अग्रवाल, बेस्ट कपल पीयूष एवम विनिता,नीरव एवम निधि अग्रवाल, नितेश एवं शानू अग्रवाल विजेता रहे। गरबा क्वीन सुश्री सलोनी अग्रवाल चुनी गई। विशेष प्रस्तुति श्रीमती रेणु गुप्ता और सुश्री सलोनी अग्रवाल के द्वारा दी गई।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि मुख्य संयोजक रमा मित्तल एवं नीतू गुप्ता के कुषल मार्गदर्षन-निर्देषन में इस ऐतिहासिक गरबा-डांडिया महारास में अनेक राउण्ड में नृत्य के साथ-साथ हर राउण्ड के बीच वाले गेप-इन्टरवेल में समाज की प्रतिभाओं की विषेष प्रस्तुतियां प्रस्तुत करवा सभी को भाव-विभोर मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य रूप से इनमें प्रस्तुतियों को शानदार तारीफ प्रषंसा एवं तालियों के प्रतिसाद के साथ समाजके महामंत्रियों दिनेष बसंल, राजेष अग्रवाल, षिवप्रकाष ग्रवाल, अषोक अग्रवाल एवं तरूण मगल के कर कमलों से पुरूस्कार सम्मान भी प्रदान किया मंच व्यवस्था एवं संचालन संजय अग्रवाल, मण्डल-लाईट-साउण्ड सिस्टम संयोजक देवकी नंदन गोयल, दीपक बसंल, शीतल अग्रवाल, राकेष गर्ग द्वारा सेगारी एवं अल्पाहार व्यवस्था संजय सिंघल, जगदीष मंगल, सुनील अग्रवाल की देखरेख में सराहनीय रही।
समाजजनों की ऐतिहासिक उपस्थिति उत्साह उमंग जोष की सराहना करते हुये समाज को अग्रसेन जयन्ति महोत्सव समिति ने हर वर्ष इस आयोजन को और भव्यतम रूप से आयोजित करने के साथ-साथ इसे नये परिवेष में समाज के अविवाहित युवक-युवतियों के वैवाहिक सम्बन्धों के परिचय उत्सव रूप में तथा नव आगन्तुक अग्रबन्धुओं के परस्पर परिचय सम्मेलन रूप में भी प्रचलित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।