उदयपुर । शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ ने आज अधीक्षक, महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय को निकाय प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष के.के.शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन में श्री शर्मा ने बताया कि संभाग के सबसे बडे चिकित्सालय महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में हाल ही जो डिजिटल पार्किंग सुविधा प्रारंभ की गई है जनता के साथ न्यायसंगत नहीं है। चिकित्सालय में संभागभर से कई आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने आते है एवं वहां आते ही इस तरह का शुल्क वसुलना ठीक नहीं है, सरकार जहां आम पब्लिक को कई तरह की सुगम, सुलभ व मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया उपलब्ध करा रही है वही चिकित्सालय प्रशासन मनमाने तरीक से डिजिटल पार्किग प्रारंभ की गई है।
श्री शर्मा ने अधीक्षक से मांग की कि चिकित्सालय प्रशासन चिकित्सालय में आने वाले तिमारदार जो अल्प समय के लिये टिफिन देने, दवा इत्यादि देने आते है उनको पार्किक शुल्क से मुक्त रखा जावें एवं हाॅस्पिटल परिसर में अवांछित, बाहर के व्यक्ति अपनी गाडियो की सुरक्षा हेतु रख कर जाते है उनको चिन्तिह कर पाबंदी लगाई जावें । श्री शर्मा ने कहां कि जहां तक शुल्क की बात है पूर्व की भांति जो शुल्क निर्धारित है उसी अनुसार शुल्क लिया जावें ।
इस अवसर पर ज्ञापन प्रस्तुत करने वालो में के.के.शर्मा, भैरूलाल गायरी, सीमा पंचोली, नजमा मेवाफरोश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Home>>उदयपुर>>शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ ने एम.बी. चिकित्सालय में पार्किग सुविधा को लेकर अधीक्षक, महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय को सौपा ज्ञापन
उदयपुर