उदयपुर l जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट चेतन देवड़ा ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर सायं 6 से सुबह 6 बजे तक लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू के तहत रेस्टोरेंट्स के संबंध में विशेष निर्देश जारी किए हैं। अब नाइट कर्फ्यू के दौरान रेस्टोरेंट्स जोमेटो, स्वीगी या ग्रोफर्स जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के माध्यम से रात 8 बजे तक ही टेक-अवे एवं डिलीवरी कर सकते हैं। कलक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य की दृष्टि से उदयपुर जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र (थाना क्षेत्र सूरजपोल, भोपालपुरा, प्रतापनगर, हिरणमगरी, सवीना, हाथीपोल, अंबामाता, धानमंडी, सुखेर, गोवर्धनविलास) के लिए प्रभावी इस रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान रेस्टोरेंट्स, जोमेटो, स्वीगी, ग्रोफर्स के माध्यम से टेक अवे एंड डिलीवरी रात्रि 8 बजे तक कर सकेंगे तथा रात्रि 8 बजे बंद कर दिए जावें ताकि संबंधित स्टाफ रात्रि 8.30 तक अपने घर पहुंच जावें।