राजसमन्द। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द में बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा एवं सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.महेशचन्द्र तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती शकुन्तला शर्मा ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं के लिए उन्हे सदैव के लिए प्रेरणा देने वाला बताया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव के बलिदान को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। डॉ.उषा शर्मा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस सेमीनार मे डॉ.सुमन बडोला, डॉ.दुर्गेश शर्मा, डॉ. सन्तोष भण्डारी, डॉ.विभा शर्मा,श्रीमनदीप सिंह, अनिल कुमार कालोरिया, डॉ. मीनाक्षी बोहरा आदि ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर स्वयंसेवक नितिन खिंची, फोजियाकोशर, ललित पालीवाल एवं अभिषेकपुरी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा शर्मा ने आभार व्यक्त किया तथा फोजियाकौशर और नितिन खिंची ने कार्यक्रम का संचालन किया।
देश प्रदेश