फतहनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपखंड प्रशासन के निर्देशन और राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपरोली में उपखंड स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।समारोह के मुख्य अतिथि- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मावली श्री रमेश सीरवी पुनाडिया, अति विशिष्ट अतिथि- विकास अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह चुंडावत, अध्यक्षता- ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि- सरपंच ग्राम पंचायत नूरडा मनोहर लाल गुर्जर थे। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ मावली के सचिव व प्रभारी अधिकारी श्री जगदीश चंद्र पालीवाल के अनुसार विश्व के कल्याण हेतु सर्वधर्म प्रार्थना सभा प्रेमशंकर सालवी, मांगीलाल गुर्जर योगेश पालीवाल, उमा पारीक व मुकेश कुमार सैनी के द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्थानीय संघ के पदाधिकारी श्री अर्जुन सिंह चुंडावत, संस्था प्रधान प्रतिनिधि योगेश जैन ,सुरेश टांक राजवीर सिंह ,महेंद्र सिंह ,रामरतन कोठारी, प्रवीण कुमार जैन, अर्जुन सिंह झाला लोकेश आमेटा , विद्यालय के संस्था प्रधान रोहित उपाध्याय, पिईईओ श्रीमती उर्मिला वया, अतुल दवे, राधेश्याम जोशी एसएमसी के राम सिंह, मनोहर सिंह और खुमाण सिंह उपस्थित थे। शहीद दिवस पर 11:00 बजे 2 मिनट का मौन रखा गया। उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट श्री रमेश सिरवी पुनाडिया ने अपने उदबोधन में गांधी दर्शन को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया। विकास अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह चुंडावत व ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी के द्वारा कोरोना काल में स्काउट के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उपखंड स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना में मावली ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के स्काउटर और गाइडर उपस्थित थे। सर्व धर्म प्रार्थना के अंत में विश्व शांति के लिए शांति पाठ के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। समारोह का संचालन श्री जगदीश चंद्र पालीवाल व मांगीलाल गुर्जर के द्वारा किया गया।