Home>>फतहनगर - सनवाड>>शहीद व महापुरुषों की मूर्ति स्थापना को नजर अंदाज कर नेता की मूर्ति का अनावरण करने पर विरोध
फतहनगर - सनवाड

शहीद व महापुरुषों की मूर्ति स्थापना को नजर अंदाज कर नेता की मूर्ति का अनावरण करने पर विरोध

उदयपुर! भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पटेल सर्कल पर रखी गई।
बैठक में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर,पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, ख़ूबीलाल पालीवाल ने बैठक में विचार रखते हुये बताया कि हिरण मगरी उप नगरीय क्षेत्र में स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल परिसर में पूर्व विधायक स्व.खेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण दिनांक 12 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा किया जाना है। लेकिन पार्टी जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली के कहा कि इस मूर्ति के अनावरण की प्रक्रिया अल्प समय मे जिला प्रशासन ने दे दी। परन्तु वर्षो से स्वीकृति हेतु आवेदन कर रखी है उसमें से प्रमुख उदय सागर चौराये पर महाराणा उदयसिंह जी,गिर्वा पंचायत समिति में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी,शहीद अर्चित वर्डिया, शहीद अभिनव नागौरी, शहीद रतनलाल मीणा, शहीद प्रकाश खटीक, शहीद मुस्तफा सहित कई देश के नाम अपने प्राण न्यासवर करने वालो की मूर्ति को स्थापित करने की सर्व समाज के साथ भारतीय जनता पार्टी मांग करती है अगर जिला प्रशासन ने अविलम्ब अनुमति प्रदान करने की सहमति देने की प्रक्रिया प्रारंभ नही की तो सभी समाज संगठनों के साथ भाजपा धरना विरोध प्रदर्शन करेगी।
बैठक में जिला मंत्री करण सिंह शक्तावत,दीपक बोल्या,अमृत मेनारिया मण्डल अध्यक्ष देवीलाल सालवी,जितेंद्र मारू,हिम्मत सिंह देवड़ा,मण्डल महामंत्री घनश्याम मेनारिया, चंद्रप्रकाश सुथार,जयंत ओझा,सुनील जैन, सुनील वसीटा,राजेन्द्र परिहार, कनवर निमावत सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!