Home>>उदयपुर>>शारीरिक शिक्षकों की सत्रांत वाक्पीठ संपन्न,105 छात्र संख्या की बाध्यता को समाप्त कर सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद सृजित कर पी टी आई नियुक्त करने की पुरजोर मांग उठाई
उदयपुर

शारीरिक शिक्षकों की सत्रांत वाक्पीठ संपन्न,105 छात्र संख्या की बाध्यता को समाप्त कर सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद सृजित कर पी टी आई नियुक्त करने की पुरजोर मांग उठाई

भटेवर । शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भागरोतों का गुड़ा के तत्वाधान में प्रसिद्ध धूनी माता मंदिर में आयोजित मावली ब्लॉक के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों की एक दिवसीय सत्रांत वाकपीठ का आयोजन किया गया। जिसमें शारीरिक शिक्षकों ने राज्य सरकार से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या 105 की निर्धारित बाध्यता समाप्त कर प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पूर्व व्यवस्था अनुसार ही शारीरिक शिक्षक का पद सृजित करने एवं शारीरिक शिक्षकों की भर्तियां करने की पुरजोर मांग उठाई । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक की विभिन्न समस्याओं को लेकर के आपस में विचार विमर्श किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा गत वर्ष शामिल किए गए नए खेलों में शारीरिक शिक्षकों एवं खिलाड़ियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात दोहराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्कर लाल डांगी प्रधान मावली एवं पूर्व विधायक थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार सुथार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली ने की । विशिष्ट अतिथि प्रकाश चंद्र चौधरी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली, जीत सिंह चुंडावत पूर्व प्रधान मावली , महेंद्र सिंह राणावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खेमली , मांगीलाल मेघवाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष खेमली , अशोक वैष्णव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मावली, लव पुरोहित पूर्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष , श्यामलाल आमेटा शिक्षा विद और राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश पदाधिकारी , भैरू सिंह राठौड़ राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री, धुलीराम डांगी शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला पदाधिकारी, लक्ष्मण दास वैष्णव ,किशन लाल गुर्जर, मोहनलाल जाट ,दिलीप सिंह कछेर, रमेश चौधरी प्रधानाध्यापक भागरोतों का गुड़ा ,राजेंद्र गोखरू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मावली के अध्यक्ष, निरंजन चौधरी पूर्व यूथ अध्यक्ष नटवरलाल पंचायत समिति सदस्य ,अशोक वैष्णव पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मावली , पुष्पा मेघवाल पंचायत समिति सदस्य , कुलदीप सिंह चुंडावत अध्यक्ष भाजपा डबोक मंडल , पुष्पेंद्र सिंह झाला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा प्रथम , राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत शिक्षक संघ राष्ट्रीय के विभाग संगठन मंत्री एवं कई गणमान्य थे।
इस अवसर पर घनश्याम मेघवाल अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक वाक्पीठ मावली ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत स्वागत उद्बोधन दे कर किया । शारीरिक शिक्षक जिला वाकपीठ के पदाधिकारी प्रवीण कुमार जैन, जगन्नाथ सिंह चुंडावत के नेतृत्व में मेहमानों का शारीरिक शिक्षक साथियों द्वारा तिलक ऊपरना एवं साफा , मेवाड़ी पाग साधारण करवाकर स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व में मावली ब्लॉक में कार्यरत गोवर्धन सिंह झाला शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगवा एवं सतीश चौधरी शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झंजेला के गत दिनों राज्य सरकार द्वारा स्थापित संभाग स्तरीय शाला क्रीडा संगम फतेह स्कूल उदयपुर में खेल प्रशिक्षक के पद पर पद पदस्थापित होने पर दोनो अतिथियों के हाथों स्वागत एवं अभिनंदन किया गया , साथ ही आगामी मई महीने में सेवानिवृत्त होने वाले सिंधियों का वास के शारीरिक शिक्षक मोतीदास वैष्णव का भी कार्यक्रम में मोठडा एवम शॉल धारण करवाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्कर लाल डांगी पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान ने शारीरिक शिक्षकों को आश्वासन दिया कि 105 छात्र संख्या की बाध्यता को खत्म करने की मांग है उसे वह जरूर मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और इसका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे क्यों की सभी बालकों के लिए स्वस्थ रहना एवं खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत महत्व रखता है ऐसे में सभी छात्रों को लाभ मिलना ही चाहिए । मावली क्षेत्र के शारीरिक शिक्षकों द्वारा गत दिनों राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में उल्लेखनीय योगदान एवं विद्यालय श्री खेलकूद प्रतियोगिताओं में मावली के छात्र छात्राओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रधान दांगी ने सभी पी टी आई का धन्यवाद ज्ञापित किया । अपने उद्बोधन में शिक्षक नेता श्यामलाल आमेटा ने कहां की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार ऐतिहासिक रूप से जन कल्याणकारी योजनाएं एवं कर्मचारियों के हितों के लिए कर्मचारी संगठनों की मांगों को मानते हुए कई अच्छे एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं उसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया । और कहां की तत्कालीन सरकार उन्हें सहायक शिक्षकों की नियुक्तियों में छात्र संख्या की बाध्यता जब लागू की तब संगठनो को पुरजोर विरोध करना चाहिए था । संगठनों के पुरजोर विरोध की कमी के चलते आज यह समस्या पैदा हुई है। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि भैरू सिंह राठौड़ प्रदेश महामंत्री राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ,रमेश चौधरी, घनश्याम मेघवाल अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक वाकपेठ मावली, राजेंद्र गोखरू, निरंजन चौधरी, सतीश चौधरी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में प्रकाश चंद्र चौधरी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल मेहता मीडिया प्रभारी शारीरिक शिक्षक वाक्पीठ ब्लॉक मावली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!