उदयपुर।
शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय,उदयपुर-प्रथम एक का प्रतिनिधि मण्डल *जिलाध्यक्ष भेरूलाल तेली एवं जिला मंत्री चन्दन मल बागड़ी के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक शिवजी गौड़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा पुष्पेन्द्र शर्मा से मिला एंव शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की।*
प्रदेश मिडिया सदस्य पारस जैन ने बताया की प्रबोधको की वेतन विसंगति, रिटSBCW13405/2020 (SBCW2849/2019) रेणु बनाम राज्य सरकार में पारित निर्णय दिनांक 16.12.2020 की पालना नही होने ,शिक्षक भर्ती 2008 अन्तर्गत नियुक्त कार्मिको द्वारा दिनांक 1.7.2010से वेतन वृद्धि प्रदान करने के क्रम में प्रस्तुत अभ्यावेदन के सन्दर्भ में वार्ता करते हुए जिला मंत्री चन्दन मल बागड़ी ने डीईओ को बताया की शिक्षक भर्ती 2006अन्तर्गत नियुक्त कार्मिक द्वारा डीबीसीडब्ल्यू संख्या 4253/2019 रमेश चन्द्र सैनी जिसे 10692/2018 लेखराज व 8849/2020 महेन्द्रकुमार शर्मा व अन्य में पारित निर्णय दिनांक 17.5.2018से कवर किये जाने से समान प्रकृति के संलग्न प्रकरणो में *एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि प्रदान करने हेतु* माननीय उच्च न्यायालय राजस्थान जोधपुर मे दायर विभिन्न याचिकाओं में पारित निर्णय की पालना नही होने एवं विभिन्न याचिकाओं में पारित निर्णय अनुसार नोशनल परिलाभ के सम्बन्ध में प्राप्त अभ्यावेदनों के शीघ्र निस्तारण पर एवं जिले के शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समाधान की मांग का ज्ञापन सौंपा ।
*इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर परसाई, पूर्व जिला मंत्री बसन्तीलाल श्रीमाली ,करण सिंह चौहान , जिला महा समिति सदस्य रेणू चौधरी,राजवीर सिंह मावली ,सत्यनारायण जोशी ,राजेन्द्र शर्मा ,उदयराम शर्मा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे*