उदयपुर : राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर के सचिव( प्रारंभिक शिक्षा)योगेश जैन ने शिक्षा मंत्री ,राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि बहुत सारे शिक्षक भाई बहिन कई दिनों से इस भीषण गर्मी में लगातार ड्यूटी कर रहे है एवम निरंतर गांव में आ रहे प्रवासियों की देख रेख करते हुवे उन्हें क्वारेटाईन करवा रहे है। अब सभी शिक्षकों को आराम देने की सख्त जरूरत है . नए सत्र के लिए भी बहुत सारी तैयारियां करनी है ।
वैसे भी lockdown में राहत की वजह से सभी लोग इधर उधर आ जा रहे है एवम अब सभी लोग क्वारेटाइन के महत्व को समझ चुके है।अतः शिक्षको को कोविड 19 की डयूटी से कार्यमुक्त करे,एवम प्रवासियों के संपर्क में आने से उन्हें उन के घर पर ही 22 दिन क्वारेटाईन किया जाए। जिससे उनके संक्रमित होने का डर नही रहे।