फतहनगर। शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) मावली उपशाखा अ का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम बड़गांव पंचायत के पेलानेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुण्डावत ने की जबकि संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभयसिंह राठौड़ मुख्य अतिथि थे। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह झाला, मॉडल स्कूल मावली प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार आदि विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षक संघ की रीति नीति पर प्रकाश डाला तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर किए जाने की आवश्यकता बताई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखने वाला संगठन है। इस संगठन में व्यक्तिगत हितों का कहीं भी स्थान नहीं है। राजस्थान का यह सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है जो शिक्षा,शिक्षक एवं शिक्षार्थी के हित में सदैव तत्पर रहता है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला सह संगठन मंत्री शैलेष कोठारी, मावली उपशाखा अ अध्यक्ष चन्द्रशेखर चैधरी,आयोजक स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभूलाल जाट ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर युवा जाट महासभा तहसील अध्यक्ष हरीश जाट, जिला मिडिया प्रभारी गोपाल मेनारिया,उपशाखा अ मिडिया प्रभारी शंकरलाल चावड़ा, पुष्करलाल बड़गुर्जर,मदनलाल श्रीमाली,बड़गांव पीईईओ अनिता जोशी, संजय गहलोत, मदन श्रीमाली, पुष्करलाल बड़गुर्जर, विजेश पालीवाल, शंकरलाल जाट सालेरा, सोहनलाल जाट, जगदीश जाट, लक्षमण चैधरी, लोकेश जिनावत, पंकज गोयल, अरुण सिंगोदिया, दिनेश आमेटा, अतुल दवे, गोपाल जाट, चावंड सिंह, पारस जाट, रमेश जाट, बंशी जाट, गोपीलाल मेनारिया, गजेन्द्रसिंह राजपूरोहित, भगोती, नर्बदाशंकर लक्षकार, हेमशंकर त्रिपाठी, नंदकिशोर जाट, विनोद सैनी, बलराम वर्मा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद थे। सभी शिक्षकों ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह झाला के प्रथम बार कार्यक्रम में पधारने पर सरोपा,उपरना एवं तिलक द्वारा स्वागत किया गया। आभार उपशाखा के मंत्री रामरतन कोठारी ने ज्ञापित किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष माध्यमिक शंकरलाल जाट ने किया। समारोह के अंत मे स्नेहभोज का आयोजन भी किया गया।