उदयपुर । राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा उदयपुर प्रथम की वर्चुअल बैठक का आयोजन रविवार को 4 बजे से किया गया। बैठक के साथ ही कर्तव्य बोध दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. रामेश्वरलाल जी आमेटा , सहवक्ता महिपालसिंह जी राठौड़ एवं प्रदेश पर्यवेक्षक सुंदरलालजी जैन थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अभयसिंहजी राठौड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भेरुलालजी तेली ने की तथा संचालन जिला मंत्री चन्दनमलजी बागड़ी ने किया।सभी वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने का आव्हान किया। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के लिए भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का आव्हान किया। युवाओं को अपने देश के प्रति समर्पित रहने हेतु उचित शिक्षा एवं मार्गदर्शन को शिक्षकों का कर्तव्य बताया। बैठक में जिला कार्यकारिणी के रिक्त पदों पर मनोनयन भी किया गया। उदयपुर प्रथम की कार्यकारिणी एवं उदयपुर प्रथम की समस्त उपशाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं महिला मंत्री ने इस बैठक में भाग लिया। वर्चुअल बैठक में मंडल संयुक्त मंत्री राजेंद्र सिंहजी सारंगदेवोत, अतिरिक्त जिला जिला मंत्री शैलेश कोठारी, जिला उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा शंकरलाल जाट, प्रबोधक सदस्य प्रभुलाल जाट, उपशाखा मावली ‘अ’ अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी सहित लगभग 40 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। धन्यवाद एवं आभार अतिरिक्त जिला मंत्री शैलेश कोठारी ने किया।