फतहनगर। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती संतोष गुप्ता ने विद्यालय विकास के लिए 51 हजार की राशि प्रदान की। अवसर था श्रीमती गुप्ता की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने का।
विद्यालय प्रांगण में इस अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया तथा भावभीनी विदाई दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने की जबकि विधायक प्रतिनिधि लोकेश दाधीच,डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन,बद्रीलाल जाट,महेश मंगल,गोपाल कृष्ण अग्रवाल आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। श्रीमती गुप्ता को शाॅल एवं उपरना ओढ़ाकर तथा तस्वीर भेंट कर उनका बहुमान किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन श्रीमती मधुबाला चाष्टा ने किया। संचालन माधवलाल गाडरी ने किया। शिक्षिका की ओर से विद्यालय के बच्चों को विशेष भोजन भी करवाया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>शिक्षिका ने विद्यालय विकास के लिए दिए 51 हजार,विद्यालय परिवार ने किया शिक्षिका का बहुमान
फतहनगर - सनवाड