https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। क्षेत्र के ढूंढिया राणेरा पाल स्थित महादेव मंदिर पर महा श्विरात्रि मेले के मद्देनजर गुरूवार को बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में विकास समिति की बैठक होगी जिसमें शिव रात्रि मेले को लेकर डायरी वितरण व मेले में अन्य कार्यों की व्यवस्थाएं तय की जाएगी। उक्त जानकारी नीलकंठ महादेव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष शंकरप्रसाद गाडरी ने दी। यहां आयोजित होने वाले मेले का प्रतिवर्ष हजारों शिवभक्त लाभ लेते हैं। इस क्षेत्र के आस पास के गांवों में मेले को लेकर काफी क्रेज रहता है तथा आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में हजारों का तादाद में भीड़ उमड़ती है। आगामी मेले की तैयारी को लेकर विकास समिति के लोग पिछले कुछ समय से लगे हैं।