फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना में निराश्रित बालको को सर्दी से बचाव हेतु पानरवा थानाधिकारी नाथूसिंह द्वारा वर्ष के अंतिम दिवस में जैकेट वितरण किये गए। थानाधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष पुलिस विभाग से आई जी मैडम द्वारा इन बालकों को जैकेट देकर शुरुआत की गई थी जिसको कायम रखते हुए इस बार फिर से बालको को जैकेट दिए है। इसके अलावा बालको के भी पुलिस सेवा में जाने के सपने को देखते हुए हमने ये फर्ज निभाया है। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया। थानाधिकारी द्वारा जैकेट प्राप्त कर बच्चे काफी प्रसन्न हुए तथा दिल से थानाधिकारी का आभार व्यक्त किया।