स्व. पन्नालाल जी, हजारी लाल जी के भाई व दिनेश जी, मुकेश जी व संजय जी यादव के पिताजी व अमन, भास्कर के दादाजी श्री माधवलाल जी यादव का निधन आज दिनांक 29-1-2024 को सांय 5 बजे हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा कल 30-1-2024 को निज आवास नगरपालिका के सामने से मोक्षधाम सनवाड़ के लिए रवाना होगी।