
फतहनगर। नगर के प्रमुख किराणा व्यवसायी ललित लोढ़ा मामा का निधन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोढ़ा पिछले कुछ महिनों से बीमार चल रहे थे। मोहित, अर्पित लोढा के पूज्य पिताजी व मोहक के दादाजी श्री ललित कुमार लोढा (मामाजी) का पार्थिव शरीर मुम्बई से फतहनगर लाया जा रहा है। अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे निज आवास जैन कॉलोनी फतहनगर से निकाली जाएगी।