अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व.गोपाल जी एवं विष्णु जी पंचोली के पूज्य पिताजी एवं कुलदीप के दादाजी श्री भँवर लाल जी पंचोली का निधन आज 22/6/2023,गुरुवार को हो गया है.जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनाँक 23/06/2023,शुक्रवार को प्रातः 08:00 बजे निवास स्थान -चंगेड़ी से मोक्ष धाम जाएगी.
शोकाकुल – बाबूलाल,कमलाशंकर,रामलाल,जगदीश, कन्हैयालाल, बालूराम एवं समस्त पंचोली परिवार,चंगेड़ी