अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री मक्खनलाल जी मोर( राष्ट्रीय लोहा भंडार )की धर्मपत्नी एवं बद्रीलाल जी की भाभीजी, राजेंद्र,जी नारायण जी गोपाल जी की पूज्य माताजी, राकेश जी की बड़ी मम्मी, रवि, रितेश और नितिन, रौनक और अनुराग की दादी जी, अयान और निव्यांश की परदादी जी, श्री मती धापू बाई का आकस्मिक देहावसान हो गया है. अंतिम यात्रा निवास स्थान फतेहनगर से 5/15 बजे रवाना होगी.