फतहनगर। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज नगर के शिवालय भक्तों से आबाद रहे। श्रावण मास में इन शिवालयों में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान भी आज विधि विधानपूवर्क सम्पन्न हो गए। आज नगर के अखाड़ा स्थित मंदिर में अभिषेक के बाद भोले का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। महा आरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। प्रसाद वितरण के साथ ही यहां आयोजन को विराम दिया गया। इसी तरह से सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर, नेहरू बाल उद्यान स्थित महा कालेश्वर मंदिर,धुणी स्थित शिवालय में अभिषेक एवं पूजा अर्चना के साथ ही श्रावण मास के तहत चल रहे आयोजनों को विराम दिया गया।
फतहनगर - सनवाड