फतहनगर। सारे कयासों को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मंजू भील ने अपनी पार्टी के सभी सदस्यों के मत प्राप्त करते हुए पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया। श्रीमती मंजू भील ने सीधे मुकाबले में कांग्रेस की श्रीमती नंदनी मीणा को 3 मतों से पराजित किया। भारतीय जनता पार्टी के सभी सदस्य बारी बारी से मतदान के लिए पहुंचे तथा पार्टी के पक्ष में मतदान किया। भारतीय जनता पार्टी के 14 पार्षद एवं कांग्रेस के 11 पार्षद थे। नगर में चर्चा गर्म थी कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों में टूट हो सकती है लेकिन यह सारी चर्चाएं महज कयास निकले।