Home>>फतहनगर - सनवाड>>श्रीमद्भागवत पोथी एवं कलश शोभायात्रा से हुआ कथा का शुभारंभ
फतहनगर - सनवाड

श्रीमद्भागवत पोथी एवं कलश शोभायात्रा से हुआ कथा का शुभारंभ

फतहनगर। विश्वशांति, जनकल्याणार्थ एवं सकल मनोकामनार्थ फतहनगर की नानेश कॉलोनी में श्री बालाजी मित्र मंडल, आजाद मित्र मंडल एवं समस्त नगर वासियों द्वारा श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ श्रीमद्भागवत पोथी एवं कलश शोभायात्रा से हुआ।
श्रीमद्भागवत पोथी एवं कलश शोभायात्रा शाम 06.00 बजे श्री द्वारकाधीश मंदिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा में श्रीभागवत महा पुराण को भक्त बारी बारी से सिर पर धारण किये चल रहे थे। सभी शुभ्र वस्त्रों एवं महिलाएं केसरिया वस्त्रों में चल रही थी। 61 कलश धारी महिलाओं के साथ सैंकड़ो लोग ढ़ोल के साथ नाचते चल रहे थे। कथा प्रवक्ता पं. माणकचंद मेनारिया खुली जीप में विराजित थे। साथ ही श्री बाल हनुमान का स्वरूप भी सभी के मन को मोह रहा था।
पहले दिन की कथा में भागवत महात्म्य पर कहा कि नेमिसारण्य में कलियुग के प्रभाव नहीं होता है। अतः वहीं से भागवत पुराण का प्राकट्य हुआ है। आगे कहा कि गुरुकृपा से कुछ भी असम्भव नहीं है,पर आज सभी संतान को कमाने वाला, ऑफिसर आदि बनाना चाहते हैं पर कोई भी उन्हें संत, हरिभक्त या राष्ट्रभक्त बनाने की नहीं सोचता है। कथा का कार्यक्रम 1 मई 2022, रविवार नित्य शाम 07.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!