फतहनगर । रविवार को प्रजापति समाज की आराध्य देवी श्री श्रीयादे मां की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रजापत समाज सनवाड़ द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया । शोभायात्रा गणेश जी मंदिर से शुरू होकर नृसिंह मंदिर, वाक्या जी मंदिर से शिव जी मंदिर रावला चौक ,नीम चौक चारभुजा मंदिर ,कुम्हार मोहल्ला सदर बाजार होकर पुनः गणेश मंदिर पर समापन किया गया । शाम को स्नेहभोज आयोजित किया । इस अवसर समाज एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।