फतहनगर। प्रजापत समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता के जन्मोत्सव पर पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में प्रजापत समाज द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में श्रीयादे माता की झांकी,हनुमान व भेले बाबा की झांकी के साथ बैण्डबाजों की सुमधुर धुन के साथ समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा गणेश मंदिर से रवाना होकर नृसिंह मंदिर से वांकियाजी बावजी,अखाड़ा मंदिर,रावला चैक,मैन बाजार,चारभुजा मंदिर,कुम्हारों का मोहल्ला,पीपली चैक होते हुए पुनः गणेश मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। महा आरती एवं स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
फतहनगर - सनवाड