उदयपुर। उदयपुर संभाग एम्बुलेन्स सेवा संघ उदयपुर द्वारा श्री जगदीश राज श्रीमाली के राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस ’’इंटक’’ के तीसरी बार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस इंटक कार्यालय चेटक सर्कल पर स्वागत, सम्मान किया गया । गरीब, मजदुरो के मसीहा हर वक्त इनकी सेवा में लगने वाले इंटक के लोकप्रिय नेता प्रदेश अध्यक्ष को सभी ने बधाई दी इस मौके पर संभागी अध्यक्ष सादीक हुसैन सक्का, संगठन मंत्री शम्भु खटीक, उपाध्यक्ष शाकीर मोहम्मद, प्रचार मंत्री लक्ष्मण मेघवाल, मुख्य सलाहकार मो. सईद सक्का, मो. अखलाक, बाबुलाल पालीवाल, महामंत्री रमेश चन्द्र मीणा, संजय खेराल, असलम खान, विष्णु चौहान आदि उपस्थित थे ।