उदयपुर । भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पाटोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड यात्रा के भव्य आयोजन हेतु एक बैठक स्थानीय श्री महाकालेश्वर मंदिर पर आयोजित की गई है। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता के.के.शर्मा ने की ।
इस अवसर पर कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पाटोत्सव के अवसर पर कावड यात्रा 25 जुलाई, 2022, सोमवार को श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा भगवान महाकाल की शोभायात्रा के साथ भव्य विशाल कावड यात्रा गंगाजी के चौथे पाये गंगोदभव, आयड से प्रातः 9.00 बजे निकाली जावेंगी । इस हेतु तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कावड यात्रा का मार्ग हर वर्ष की भांति गंगोद्भव आयड से आयड मेन रोड, माताजी मंदिर से शक्ति नगर, टाउनहॉल, सुरजपोल, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, चांदपोल पुलिया से अम्बापोल, .अम्बामाता मंदिर, आयुर्वेद चौराहा (.राडाजी चौराहा), से महाकाल मंदिर रहेगा।
इस बार कावड यात्रा के संयोजक मोहनलाल साहू व संयोजक भंवरलाल चौधरी व यशवन्त पालीवाल को बनाया गया है।
बैठक में कावड यात्रा समिति के संरक्षक तेजसिंह सरूपरिया, चन्द्रशेखर दाधीच, एडवोकेट सुन्दरलाल मांडावत, श्री रमाकान्त अजारिया लक्ष्मीकान्त जोशी, भैरूलाल गायरी, हिम्मतलाल नागदा, गोविन्द पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, भंवर चौधरी, केशवलाल व्यास, मोहनलाल साहु, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Home>>उदयपुर>>श्री महाकाल कावड यात्रा की तैयारियां प्रारंभ,भगवान श्री महाकालेश्वर की दसवीं कावड यात्रा 25 जुलाई, 2022, सोमवार को
उदयपुर