उदयपुर. हिरण मगरी सेक्टर 3 में स्थित नेमिनाथ जैन कॉलोनी श्री वीतराग विज्ञान जैन पाठशाला का 20 वां वार्षिकोत्सव अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ व पाठशाला गौरव सम्मान देकर संपन्न हुआ |
इस अवसर परअ.भा. जैन युवा फेडरेशन द्वारा जिनेंद्र भक्ति का आयोजन किया गया | प्रवचन डॉक्टर डाॅ. महावीर प्रसाद शास्त्री द्वारा” देह और आत्मा के भेद विज्ञान” पर किया गया| तत्पश्चात पाठशाला के छात्र स्वभाव ने मंगलाचरण व विहाना ने नृत्य कर कार्यक्रम का आगाज किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शांतिनाथ दिगंबर खंडेलवाल मंदिर के अध्यक्ष श्री दिनेश जी सोनी , कार्यक्रम के अध्यक्ष शाश्वतधाम के उपाध्यक्ष राजकुमार जैन दर्शनाचार्य , विशेष अतिथि अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री, समाज अध्यक्ष योगेश अखावत, वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित खेमचंद जैनदर्शानाचार्य, भावेश कालिका , सुरेन्द्र संगावत,पंडित तपिश शास्त्री, श्री राकेश दोषी , राजमल गोदडोत , ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल अखावत, ज्योति सेठी जयपुर , नमन शास्त्री आदि थे | इस अवसर पर पाठशाला के भूतपूर्व छात्रों द्वारा शास्त्री करने पर पाठशाला गौरव की उपाधि से ज्ञायक शास्त्री, अनुभव शास्त्री, हितंकर शास्त्री , संवेग शास्त्री को को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | साथ ही डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री को समाज व राजनीति में अनेक पदों पर रहकर समाज को गौरवान्वित करने पर सम्मानित किया गया | शाश्वत धाम की छात्राओं द्वारा ” जिनवाणी की दुर्दशा ” नाटक का मंचन किया गया | सभी बालिकाओं को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार दिया गया |पाठशाला के अपने अनुभव श्रीमती ज्योति फांदोत खुशबू जैन , संकल्प जैन पवित जैन जैनिल जैन ने सुनाएं| कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया| इस अवसर पर अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन शाखा नेमिनाथ कॉलोनी के अध्यक्ष निर्मल अखावत ,मंत्री पारस जैन श्रीमती भगवती जैन वर्षा जैन,रेणु जैन,साधना जैन एवं अन्य समाज के सदस्य सपरिवार उपस्थित थे | सभी अतिथियों का स्वागत श्री शांतिलाल जी अखावत, रोशनलाल फांदोत, राजमल टिम्रवा, निर्मल सिंघवी, आदि द्वारा किया गया|
कार्यक्रम का संचालन पाठशाला के संस्थापक डॉ महावीर प्रसाद जैन शास्त्री ने किया व जैन ने पाठशाला की स्थापना क्यों पर भी प्रकाश डाला| आभार ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शांतिलाल अखावत ने किया |