Home>>फतहनगर - सनवाड>>श्री श्याम कीर्तन में बाबा के भक्तों का उमड़ा सैलाब,खराब मौसम की मार के बावजूद जमे रहे लोग
फतहनगर - सनवाड

श्री श्याम कीर्तन में बाबा के भक्तों का उमड़ा सैलाब,खराब मौसम की मार के बावजूद जमे रहे लोग

फतहनगर। यहां के.आर.जी.गार्डन में श्री श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें खराब मौसम ने खलल भी डाला लेकिन भक्तों का जोश कम नहीं हुआ तथा भजन संध्या का लुत्फ उठाने भारी भीड़ जमा रही। भजन संध्या से पूर्व नगर में श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भक्तों ने नाचते गाते नगर परिक्रमा करवाई। शोभायात्रा गार्डन पहुंच कर सम्पन्न हुई जहां श्याम बाबा का दरबार सजा। मौसम खराब हो गया तथा ठण्डी हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी शुरू हो गयी। खराब मौसम के चलते आयोजकों को कार्यक्रम फेल होने का डर सताने लगा लेकिन भक्तों का जोश था कि पूरा पाण्डाल खचाखच भर गया। भजन संध्या में युवा तो युवा महिलाओं की तादाद भी कम नहीं थी। ज्ञात रहे कि जब-जब भी यहां श्याम बाबा की भजन संध्या हुई है भक्तों का सैलाब ही उमड़ पड़ा है। मंच के सबसे उपर श्याम बाबा का दरबार सजा तथा उनके ठीक सामने ही जोत लगाई गई जहां भक्तों ने बारी-बारी ने आकर आहुतियां दी। भजन गायक सरदार हरमहेन्द्रसिंह रोमी के नेतृत्व में कोलकत्ता के शुभम-रूपम,जयपुर की साक्षी अग्रवाल एवं नरेश पूनिया एण्ड ग्रुप नई दिल्ली के सुर साधवा ने एक से एक नायाब भजनों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को देर रात तक बांधे रखा। भजनों की सरिता ऐसी बही कि युवक एवं युवतियां अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए। शुरूआत में आयोजकों ने भजन गायकों का स्वागत किया। दरबार सेवा श्री श्याम मित्र मण्डल नीमच की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!