फतहनगर. कोरोना से जूझ रहे देश को आर्थिक संबल हर ओर से मिल रहा है. प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने तरीके से मदद को आगे आया है . देश में अब तक कई लोग खुले मन से रिलीफ फंड में पैसा दे चुके हैं. यही वह समय है जिसमें व्यक्ति के पैसे का मानव सेवा में सदुपयोग होता है. फतहनगर का कावड़िया परिवार धर्म ध्यान, समाज सेवा में हमेशा ही आगे रहा है. आज भी संकट की इस घड़ी में इस परिवार ने ₹121000 प्रधानमंत्री केयर्स फंड में एवं एक लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है. कावड़िया परिवार के मनोहर लाल कांवडिया ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि बताते हुए राजनीति एवं धर्म से ऊपर उठकर संकट की इस घड़ी में देश को महामारी से बचाने में भारत के प्रत्येक नागरिक को आगे आकर तन-मन-धन से उदारता दिखाने की अपील की है.
Home>>फतहनगर - सनवाड>>संकट की घड़ी में कावड़िया परिवार भी आया आगे,2 लाख 21 हजार की रिलीफ फंड में की मदद
फतहनगर - सनवाड