फतहनगर। मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचडा में चारों बूथों पर लोकसभा आम चुनाव के लिए 300 संकल्प पत्र अध्यनरत विद्यार्थियों से भरवाए गए। स्वीप प्रभारी सदस्य सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि उपखंड अधिकारी मनसुखराम डामोर के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 154 मावली के मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के आदेशानुसार सभी विद्यालयों में संकल्प पत्र विद्यार्थियों को दिए गए और मतदाता उम्र 18 से वयस्क नागरिको के लिए संकल्प पत्र भरवाकर वोट देने की अपील की गई। स्वीप प्रभारी सदस्य देशबंधु ने वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी देते हुए एप के माध्यम से अपनी क्रम संख्या अपने परिवार जनों के नाम देखकर लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। लोकसभा आम चुनाव दूसरे चरण के उदयपुर जिले में 26 अप्रैल 2024 को कोई भी मतदाता मतदान देने से वंचित नहीं हो जाए उसके लिए संकल्प पत्र विद्यार्थियों द्वारा भरवा कर मतदाताओं को जागृत करने के लिए सभी विद्यार्थियों द्वारा संकल्प पत्र भरवाए गए। इस दौरान बीएलओ प्रेमसिंह राजपूत,फतेहलाल यादव,जबरसिंह गहलोत,राजेश कुमार सालवी, देवीलाल सालवी,ओमप्रकाश लोहार,प्रकाशपुरी गोस्वामी, लाड कुंवर जीनगर,लीला खटीक, बसंत मेघवाल, मोनिका यादव,प्रियंका उपाध्याय, जोली चैधरी, देवीलाल जाट, उदयलाल सालवी, पिंकी खटीक, नेहा पारीक, जगदीशचंद्र मीणा, बलराम मीणा, देवेंद्र यादव, कीमत मीणा,काजल श्रीमाली, रक्षा वर्मा,राहुल मौर्य, सुनील अटल,लहरी लाल जाट, कालूसिंह राजपूत, महेशचंद्र लूनिया, बलराम मीणा, नारायण शर्मा,कुमेशी मीणा, मांगीबाई प्रजापत,संतोष वैष्णव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>संकल्प पत्र के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक,विद्यार्थियों ने चुनाव संकल्प पत्र भरे
फतहनगर - सनवाड