फतहनगर
कोरोना काल के चलते मंगलवार को नगर में हनुमान जयंती संक्षिप्त एवं प्रतीकात्मक रूप से मनाई जा रही है।
कार्यक्रम के तहत प्रातः 06.15 बजे पूजा, अर्चना, आरती, प्रसाद वितरण और शाम 07.30 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
लोगों से भी अनुरोध किया गया है कि हनुमान जन्मोत्सव घर पर ही मनायें। परिवार सहित श्री हनुमानजी महाराज की पूजा एवं आरती करके भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करें।
पुनः इसी क्रम में शाम ठीक 7.15 बजे दीप प्रज्वलित करके परिवार सहित श्री हनुमान जी की पूजन, आराधना करते हुए श्री हनुमान चालीसा का एक साथ पाठ एवं आरती कर यह प्रार्थना करें ।
महामारी के चलते यह सुनिश्चित करें कि हर व्यक्ति मास्क,लोकल डिस्टेंसिंग एवं सरकारी नियमों का पूर्णतः पालन करें एवं आवश्यक होने पर ही घर से निकलें।