उदयपुर, 16 फरवरी। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार सोमवार 21 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी। एडीएम सिटी अशोक कुमार ने संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को स्वयं पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने, बैठक में अधीनस्थ अधिकारी को नहीं भेजने और किसी विशेष कारण में बैठक में भाग नहीं लेने वाले अधिकारियों को जिला कलेक्टर की पूर्व अनुमति लेने के निर्देश दिए है। एडीएम ने यह भी निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी बैठक से पूर्व विशेष रूप से तीस दिवस से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें