उदयपुर, 19 मई। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावास, आवासीय विद्यालय व मॉडल रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 22 से 24 मई तक आयोजित होने वाले कला महोत्सव 2023 के पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने किया।
भट्ट ने इस कला महोत्सव की सफलता की कामना करते हुए अधिकाधिक विद्यार्थियों को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान टीएडी आयुक्त मयंक मनीष, सलूंबर विशेषाधिकारी प्रताप सिंह, उदयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती अपर्णा गुप्ता, टीएडी अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार शर्मा, टीआरआई के कला एवं संस्कृति प्रभारी महेश चन्द्र जोशी मौजूद रहे।
कला महोत्सव में आयोजित होगी प्रदर्शनी :
टीएडी आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि इस आयोजन के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न कर ली गई हैं तथा इस महोत्सव में कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनजातीय कलाकारों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई चित्रकला एवं हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा।
–000–