उदयपुर। संभाग मुख्यालय उदयपुर शहर के जिला कलक्टर कार्यालय में केमरे स्थापित नही है व जहां केमरे स्थापित है वह भी बंद पडे। उदयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय संभाग मुख्यालय का सबसे बडा कार्यालय है जहां दिन प्रतिदिन हजारो की संख्या में कई प्रशासनिक कार्य सम्पादित होते है एवं यहां पर प्रतिदिन हजारो की संख्या में आमजन आते जाते है, जहां पर आज के वर्तमान में समय को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण परिसर में केमरे स्थापित होने आवश्यक है ।
यह जानकारी राजीव बिग्रेड के जिलाध्यक्ष भारत रामानुज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। श्री रामानुज ने विगत दिनो उदयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थापित केमरो की जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई थी जिस पर अति. निजि सचिव, जिला कलेक्टर ने भारत रामानुज को केमरे स्थापित नही होने एवं जो केमरे स्थापित है वह भी केमरे खराब होने की सूचना दी गई है।
उदयपुर