फतहनगर. इन दिनों दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण चल रहे हैं. पर्युषण के तहत रोजाना विविध धार्मिक क्रियाएं संपन्न करवाई जा रही है. सोमवार को पर्युषण पर्व संयम दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जिन प्रतिमाओं का अभिषेक करते हुए पूजा पाठ किया गया. इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ विनोद धर्मावत, धर्मचंद पाटोदी, अशोक छाबड़ा संजय छाबड़ा, प्रकाश जैन आदि उपस्थित थे. आज के अभिषेक संजय कुमार हिमंशु कुमार छाबड़ा ने किया.