फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान ओगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने आई जी सत्यवीर सिंह को श्री नीमच माताजी की तसवीर भेंट कर संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी।उनके द्वारा ओपन शेल्टर होम, ओगना के निराश्रित बालको के पुलिस सेवा में जाने के जज्बे के बारे में बता होम में आने का निमंत्रण दिया।